लखीमपुर खीरी घटना : किसानों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका

Last Updated 07 Oct 2021 12:56:08 AM IST

कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने का वादा किया।


लखीमपुर खीरी : मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों को सांत्वना देते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा।

राहुल और उनकी बहन प्रियंका सीतापुर के एक पीएसी अतिथि गृह से एक कार में लखीमपुर के लिए रवाना हुए।

प्रियंका को सीतापुर के इस अतिथि गृह में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार रात सबसे पहले पलिया के मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल थे।

सपा-बसपा के नेता आज करेंगे मुलाकात

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा के महासचिव बृहस्पतिवार को लखीमपुर जाएंगे और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। आप का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचा और उसने हिंसा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात की।

सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम को पुलिस ने हिरासत में

उधर मुरादाबाद में लखीमपुर जा रहे सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इससे पहले राहुल गांधी के काफिले में चल रहे अन्य वाहनों को इटौंजा टोल प्लाजा पर रोका गया। केवल उन्हीं की कार को गुजरने की अनुमति दी गई।

इससे भी पहले, लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ देर धरने पर बैठने के बाद राहुल एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकले। प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया है। उनके साथ पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी बाहर निकले। वह अपनी गाड़ी से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं। सीतापुर से प्रियंका गांधी को साथ लेकर वह लखीमपुर-खीरी जाएंगे।

राहुल दुबग्गा, आइआइएम रोड होते हुए सीतापुर पहुंचे। राहुल गांधी के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा साफ है। वह राहुल गांधी को यहां से गिरफ्तार कर ले जाना चाहती है। राहुल गांधी को आप बेड़ियों में बांधकर नहीं ले जा सकते।

राहुल गांधी ने कहा कि "सुरक्षाकर्मी मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। निर्दोष किसानों को गाड़ियों से रौंदने वाले अपराधी आजाद घूम रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और हम लोगों को लखीमपुर खीरी जाने से रोका जा रहा है। क्या यही है उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति।"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जाएंगे।

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं पिछले दो दिन से कह रहा हूं कि राजनेताओं को यहां आने दिया जाए। अगर वे आते हैं तो पीड़ितों को कुछ आर्थिक सहायता देंगे।"

लखीमपुर पहुंचे आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 55 घंटे के बाद महसूस हुआ कि अब जाने देना चाहिए, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आखिर अभी तक क्यों नहीं मंत्री और उनके पुत्र की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले आप के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।

भाषा/एजेंसियां
लखीमपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment