किसानों को राहत दे उप्र सरकार : वरुण गांधी
उत्तर प्रदेश में किसानों को कई राहत देने की मांग करते हुए भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।
भाजपा के सांसद वरुण गांधी |
भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने पत्र मे गन्ने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि करने, गेहूं और धान की सरकारी खरीद पर बोनस देने, प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि दोगुनी करने और डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश से तीन बार के सांसद वरुण गांधी सर्वमान्य हल के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों से दोबारा बातचीत शुरू करने का समर्थन कर चुके हैं। पत्र में वरुण गांधी ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति ¨क्वटल करने का सुझाव दिया है जबकि उत्तर प्रदेश में इसकी मौजूदा कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि किसानों को धान और गेहूं की सरकारी खरीद पर एमएसपी से 200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाना चाहिए। पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को दी जा रही मदद 12 हजार रुपये प्रति वर्ष की जानी चाहिए और इसमें राज्य छह हजार का योगदान दे।
| Tweet |