मैं पूरी तरह फिट किसी उत्तराधिकारी की जरूरत नहीं : मायावती

Last Updated 28 Aug 2021 07:28:38 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा कि वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पार्टी को किसी उत्तराधिकारी की कोई जरूरत नही हैं। भविष्य में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले दलित नेता को ही उनका उत्तराधिकारी बनाया जाएगा।


बसपा की प्रमुख मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है, मुझे अभी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी बनाने की जरूरत नही हैं । लेकिन जब मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तब मैं जरूर अपना उत्तराधिकारी घोषित करूंगी। मैं अभी फिट हूं और अनफिट होने में मुझे काफी वर्ष लगेंगे। पिछले दो वर्ष से कोरोना चल रहा है लेकिन कुदरत का शुक्र है कि मुझे कोरोना जैसी बीमारी भी नही हुई।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब मैं अपना उत्तराधिकारी घोषित करूंगी तो वह केवल दलित वर्ग से ही होगा जिन्होंने हर मुश्किल की घड़ी में मेरा और पार्टी का पूरी ईमानदारी व पूरे तन मन धन से साथ दिया है।

पार्टी में बड़े उतार-चढ़ाव आए लेकिन जो दलित वर्ग के लोग हैं वह टस से मस नहीं हुए। एक टीवी चैनल पर शुक्रवार को बसपा के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा से मायावती के उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया था। उसी सवाल का जवाब मायावती ने दिया।
 

एसएनबी
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment