UP में उज्‍जवला 2.0 योजना के तहत 20 लाख गैस कनेक्शन बांटेंगे CM योगी

Last Updated 25 Aug 2021 12:33:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केंद्र सरकार की उज्‍जवला 2.0 योजना के तहत करीब 20 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन बांटेंगे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

इसके लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसके दौरान मुख्यमंत्री योजना के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, उज्‍जवला 2.0 के तहत, प्रवासी श्रमिक केवल एक स्व-घोषणा के साथ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें पते के प्रमाण जैसे दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना का उद्देश्य जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है। कम आय वाले परिवारों के लिए जो योजना के पहले चरण के तहत कवर नहीं किए गए थे।

उज्जवला योजना 2.0 की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को की थी जब उन्होंने महोबा में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन दिए थे।

प्रधान मंत्री उज्‍जवला योजना शुरू में प्रधान मंत्री द्वारा मई 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से शुरू की गई थी।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment