यूपी में रात के कर्फ्यू में और 1 घंटे की ढील मिली

Last Updated 11 Jul 2021 08:14:53 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में और ढील देते हुए रात के कर्फ्यू का समय और एक घंटा कम कर दिया है।


यूपी में रात के कर्फ्यू में और 1 घंटे की ढील मिली

राज्य में रात का कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जबकि पहले कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक था।

सूचना अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर यह छूट दी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 125 नए कोविड मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना किसी ढिलाई के टेस्टिंग, ट्रैकिंग, इलाज जारी रखने की जरूरत को रेखांकित किया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment