मायावती बोली- देश में बेरोजगारी की समस्या के लिये कांग्रेस व भाजपा बराबर की जिम्मेदार

Last Updated 01 Jul 2021 12:00:18 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने देश में बेरोजगारी के लिए भाजपा के साथ ही लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस को भी बराबर का जिम्मेदार करार दिया है।


बसपा अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों का सड़क किनारे पकौड़े तल कर अथवा मजदूरी कर जीवनयापन करना अत्यन्त दुर्भाज्ञपूर्ण और चिंताजनक है। इसके लिये कांग्रेस के अलावा मौजूदा भाजपा सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है। यदि इस समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस की तरह भाजपा की भी दुर्दशा होगी।

बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘ बीएसपी देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए केन्द्र में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी बराबर की जिम्मेदार मानती है जिसने लम्बे अरसे तक यहाँ एकछा राज किया व अपने कार्यकलापों की भुक्तभोगी बनकर कांग्रेस केन्द यूपी व काफी राज्यों की भी सत्ता से बाहर हो गई।’’

उन्होने कहा ‘‘ यदि बीजेपी भी, कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर ही चलती रही तो फिर इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी जो कांग्रेस की हो चुकी है, जिसपर बीजेपी को गम्भीरता से जरूर सोचना चाहिये क्योंकि इनकी ऐसी नीति व कार्यकलापों से न तो जनकल्याण और न ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है।’’

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment