अब लखनऊ में डेरा डालेगी प्रियंका गांधी, ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए करेंगी काम

Last Updated 27 Jun 2021 02:23:25 PM IST

यूपी कांग्रेस में साल में तीसरी बार इस बात की जोरदार चर्चा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब लखनऊ में कैंप करेंगी और ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी।


अब लखनऊ में डेरा डालेगी प्रियंका गांधी

चर्चा का कारण यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीला कौल के स्वामित्व वाले बंगले, जिसे पिछले साल लखनऊ में प्रियंका का घर कहा जाता था, उसमें अब एक नया बदलाव हो रहा है।

इमारत में बाहर के दृश्य को और बाधित करने के लिए चारदीवारी के साथ एक बांस की बाड़ लगाई जा रही है और मामूली मरम्मत की जा रही है।

कहा जाता है कि कौल ने अपना बंगला प्रियंका को दिया था।

शीला कौल दिवंगत इंदिरा गांधी की मामी थीं और उनके पति, दिवंगत प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल, गोखले मार्ग पर इस बंगले में रहते थे।



पिछले साल, जब प्रियंका ने जुलाई में दिल्ली में अपना सरकारी आवास खाली किया, तो ऐसी खबरें थीं कि वह लखनऊ शिफ्ट हो जाएंगी।

फिर इसी साल फरवरी में कांग्रेस ने दावा किया कि प्रियंका चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए लखनऊ शिफ्ट होंगी।

हालांकि, कोरोना के प्रकोप के कारण, यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

प्रियंका दिसंबर 2019 से लखनऊ नहीं गई हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए इस साल विदेश जा रही हैं और इसके बाद कांग्रेस महासचिव कुछ हफ्तों के लिए लखनऊ में डेरा डालेगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment