UP Assembly Election: BJP ने विधानसभा चुनाव की तैयारी की तेज, बीएल संतोष की फिर यूपी आने की संभावना

Last Updated 19 Jun 2021 11:57:42 AM IST

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी है। भाजपा यहां दोबारा सत्ता पाने की हर कोशिश में लगी है।


BJP ने बिछानी शुरू की गोटियां, फिर दो दिन के दौरे पर बीएल संतोष (file photo)

यूपी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की प्रमुखता में है। इसी कारण केन्द्रीय नेतृत्व यहां बार-बार दौरा कर सियासी समीकरण बनाने में जुटा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष करीब 15 दिन पहले ही लखनऊ के दो दिन के प्रवास से गए थे। अब एक बार फिर उनके 21 जून को यूपी आने की संभावना बतायी जा रही है। महीने में उनके दूसरे दौरे को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी आ सकते हैं। इस दौरान भी वह पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश में चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने की संभावना है। माना यह भी जा रहा है कि विधान परिषद में रिक्त हुई चार सीटों पर प्रत्याशी चयन, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सफलता सहित सरकार के संभावित विस्तार पर मंथन भी होगा।

बीएल संतोष के पिछले दौरे के दौरान कई पदाधिकारियों ने निगम और आयोगों में खाली पदों को भरने का मुद्दा साथ ही अधिकारियों के साथ सामंजस्य ना होने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले के साथ पिछले दिनों अनुसूचित जाति और अनुसुचित जनजाति आयोग के साथ पिछड़ा आयोग का गठन किया गया। इसमें काफी संख्या में पुराने भाजपाइयों का समायोजन किया गया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर चिंताओं में घिरी भारतीय जनता पार्टी में मई के महीने से शुरू हुआ मंथनों का दौर लगातार जारी है। इस बीच केंद्रीय संगठन मंत्री के लखनऊ दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की बातचीत के बाद यूपी में विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक रणनीति का खाका तैयार किया गया। हालांकि रणनीति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सामाजिक सरोकारों के साथ निगमों, बोडरें, आयोगों, संगठन के मोचरें, प्रकोष्ठों और विभागों में कार्यकतार्ओं के समायोजन के साथ पार्टी जुलाई में पूरी तरह चुनावी मैदान में कूद जाएगी। इस बीच स्वतंत्र देव और बंसल की नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर तेज हो गई हैं।

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के यूपी प्रवास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे और गृहमंत्री अमित शाह की यूपी के जमीनी कार्यकर्ताओं से बातचीत से मिले फीडबैक के आधार पर नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल से बातचीत की। जानकारों का कहना है इस मुलाकात के बाद जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए योगी मंत्रिमंडल का विस्तार में कुछ नए चेहरे शामिल होंने की संभावना बन रही है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment