अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी एवं शराब माफिया ऋषि शर्मा गिरफ्तार

Last Updated 06 Jun 2021 01:41:49 PM IST

अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी एवं शराब माफिया ऋषि शर्मा को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शर्मा को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा पर गिरफ्तार किया गया। वह नौ दिन तक अपने ठिकाने पर छिपे रहने के बाद दूसरे स्थान पर भागने की फिराक में था।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात पुलिस को यह सूचना मिली कि ऋषि अपनी गाड़ी से रविवार को बुलंदशहर जाएगा। इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की।

पुलिस जहरीली शराब से मौतों के मामले में अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में जहरीली शराब से 35 लोगों की मौत के मामले में 13 अलग-अलग मुकदमों में आरोपी शर्मा पर घोषित 75,000 रुपये के इनाम को शनिवार को ही बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया था।

पुलिस ने पांच दिनों के दौरान उसके परिवार के पांच सदस्यों-उसकी पत्नी, बेटे, दो भाइयों तथा एक भतीजे को गिरफ्तार किया। पुलिस ऋषि की गिरफ्तारी के लिए आसपास के छह राज्यों में भी सक्रिय थी। इन राज्यों में उसका नेटवर्क था।

गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में गत 28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा। प्रशासन के मुताबिक इस घटना में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है। हालांकि संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने के कारण मरे 98 लोगों का अब तक पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। प्रशासन का मानना है कि 35 के अतिरिक्त जिन लोगों का भी पोस्टमॉर्टम हुआ है, उनकी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही माना जाएगा कि उनकी मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है।

भाषा
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment