यूपी में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण का आंकड़ा 27 लाख के पार

Last Updated 04 Jun 2021 09:17:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंच गया है। राज्य सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी की ओर से की गई अपील का जबरदस्त असर हुआ है और टीकाकरण जनअभियान का रूप लेता जा रहा है।


प्रदेश में 18 से 44 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 5000 सेंटर, 12 साल से कम उम्र के अभिभावकों के लिए बनाए 200 बूथ और 45 की आयु से ऊपर के लोगों के लिए 3000 सेन्टर बनाये गए हैं। जिनपर टीकाकरण कराने वालों की भीड़ लगी हुई है।

कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में प्रदेश में 01 करोड़ 94 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। अब सभी जिलों में 18 प्लस आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है। बीते 24 घंटे में 03 लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। एक माह के भीतर वर्तमान क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाये जाने की जरूरत है।

18 से 44 आयुवर्ग में भी टीकाकरण अभियान रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। जून माह की शुरूआत से 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है जिसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। लोगों में टीकाकरण का जोश देखते ही बन रहा है।

यूपी में कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना को मात देने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटों में 3,646 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 12,921 लोग होम आइसोलेशन में इलाज प्राप्त कर रहे हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment