BJP नेता ने हिस्ट्रीशीटर को बचाया, BJP ने नेता को पद से हटाया

Last Updated 03 Jun 2021 11:44:03 AM IST

कानपुर जिले में एक कुख्यात अपराधी को कथित रूप से पुलिस से छुड़ाने के आरोपी भाजपा नेता को बृहस्पतिवार को उसके पद से हटा दिया गया।


कानपुर की भाजपा जिला अध्यक्ष (दक्षिण) वीना आर्य पटेल ने बताया कि कुख्यात अपराधी मनोज सिंह को बुधवार को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के आरोपी भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया को कानपुर दक्षिण इकाई के सचिव पद से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के तीन पार्टी पदाधिकारियों की एक समिति को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह समिति भाजपा जिला कार्यालय तथा पार्टी राज्य मुख्यालय को 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि बुधवार को भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया ने उसके जन्मदिन की पार्टी पर शामिल होने आए हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनोज सिंह को नौबस्ता थाने ले जाए जाते वक्त पुलिस से छुड़ा लिया। मनोज का लंबा आपराधिक इतिहास है और उस पर हत्या के प्रयास, आगजनी और रंगदारी वसूली जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि शुरू में इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन देर रात उसमें भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया समेत तीन और अभियुक्तों के नाम भी शामिल किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज में उसके मौका ए वारदात पर मौजूद होने की पुष्टि के बाद भदौरिया का नाम प्राथमिकी में शामिल किया गया।

गौरतलब है कि अपराधिक मामलों में वांछित मनोज सिंह बुधवार को हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा नेता भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था। इसकी सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को पकड़कर जीप में ले जाने लगी। तभी अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को जबरन छुड़ा लिया और वहां से लेकर फरार हो गये। वीडियो फुटेज के जरिये आठों लोगों की पहचान कर ली गयी है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मनोज तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

भाषा
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment