कोविड पॉजिटिव पैदा हुई बच्ची, अब निगेटिव

Last Updated 30 May 2021 05:05:03 PM IST

जन्म के ठीक बाद 26 मई को कोविड पॉजिटिव पाई गई नवजात बच्ची की अब जांच निगेटिव आई है। निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


कोविड पॉजिटिव पैदा हुई बच्ची, अब निगेटिव

अस्पताल के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, इसलिए उन्हें छुट्टी दे दी गई।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती मां ने पिछले हफ्ते सीजेरियन डिलीवरी में बच्चे को जन्म देने से पहले कोविड के लिए निगेटिव टेस्ट किया।

चिकित्सा अधीक्षक प्रो के.के. गुप्ता ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट पद्धति की अपनी सीमाएं हैं, इसलिए नमूनों को फिर से कोविड टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।

आरटी-पीसीआर की दूसरी रिपोर्ट में मां और बच्चे दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



उन्होंने कहा, "आरटी-पीसीआर की संवेदनशीलता 70 प्रतिशत है जिसका मतलब है कि गलत परिणाम की 30 प्रतिशत संभावना है। ऐसे मामलों में संक्रमण की पुष्टि के लिए दोबारा टेस्ट किए जाते हैं। इस मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई।"

आईएएनएस
वाराणसी (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment