अलीगढ़ शराब मामले में 17 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

Last Updated 29 May 2021 10:02:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देशी शराब के ठेके से शराब का सेवन करने वाले 17 लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस मामले में अब पांच लोगों को निलंबित किया जा चुका है।


अलीगढ़ शराब मामले में 17 की मौत

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार और राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अलीगढ़ में देशी शराब में 17 लोगों की मौत के मामले में तीन के निलंबन के बाद दो और को निलंबित किया गया। अब तक कुल पांच का निलंबन हो गया है। बाद में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-चार तथा आबकारी सिपाही रामराज राना को भी निलंबित किया गया है।

उप अबकारी आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जिले में दो थाना इलाकों में दो ट्रक ड्राइवर समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में पांच लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है।

वहीं, मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। योगी ने प्रदेश के गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब कर बेहद सख्त लहजे में एक्शन का निर्देश दिया था।

गौरतलब हो कि मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर आईओसी का गैस बॉटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। गुरुवार को लोगों ने यहां से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईएएनएस
अलीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment