WHO ने की योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में जोरदार सुधार दर्ज किया जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन |
डब्ल्यूएचओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें लिखा गया कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए टीमें गठित कीं जिसने घर घर जाकर न सिर्फ कोविड के संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग कर उनकी पहचान की बल्कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की।
इस प्रयास से कोरोना संक्रमण को काबू करने में मदद मिल रही है। मानीटरिंग टीम ने प्रदेश में 97 हजार 941 गांवों का निरीक्षण किया और लक्षणों के आधार पर वृहद स्तर पर टेस्टिंग अभियान को अंजाम दिया।
संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट प्रदान की गई। ट्वीट में लिखा गया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं उनको वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।
| Tweet |