फिल्म सिटी से यूपी में आयेगा निवेश,मिलेगा रोजगार: योगी

Last Updated 01 Mar 2021 10:51:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि नोएडा में स्थापित किए जा रहे फिल्म सिटी को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार पीपीपी मोड में विकसित किया जाए ताकि फिल्म मेकर्स को सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकें।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे इण्डस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (यीडा) द्वारा विकसित कर जा रही फिल्म सिटी को शीघता के साथ फिल्ममेकर्स की अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके विकसित होने से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और रोजगार सृजित होगा।
       
श्री योगी के सरकारी आवास पर नोएडा फिल्म सिटी का प्रस्तुतीकरण किया गया। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने फिल्म सिटी की ड्राफ्ट फीजिबिलिटी स्टडी के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेण्ट इण्डस्ट्री के वर्तमान स्वरूप, फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं मार्केटिंग, एग्जीबीशन इत्यादि के विषय में जानकारी दी।
    
उन्होंने स्टूडियो ऑपरेटर्स, एक्टर्स, एडवर्टाइजिंग एजेन्सीज, एसेस्मेण्ट पार्क्‍स, फिल्म एसोसिएशन्स, फिल्म स्कूल्स, न्यूज चैनल्स, न्यूज पेपर्स और प्रोडक्शन हाउसेस के प्रतिनिधियों की अपेक्षाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने फिल्म सिटी से सम्बन्धित फिलिंमग फैसिलिटीज, वैल्यू ऐडेड कम्पोनेन्ट्स, स्टेक होल्डर्स से इन्टरएक्शन इत्यादि के विषय में भी अवगत कराया।
     
प्रस्तुतीकरण के दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment