ग्रेटर नोएडा में ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक’ केंद्र बनेगा
सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक’ और परिवहन केंद्र के गठन को मंजूरी दे दी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (file photo) |
देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में मजबूत बनाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में विभिन्न औद्योगिक गलियारों के निर्माण की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस आशय के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के कृष्णपत्तनम और कर्नाटक के तुमकरू में औद्योगिक गलियारा नेटवर्क स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी।
इन प्रस्तावों पर 7,725 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है जबकि 2.8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। निवेश आकषिर्त करने के लिए शहरों में विकसित भूखंड के तत्काल आवंटन की प्रणाली के साथ इन परियोजनाओं से भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखला व्यवस्था में एक मजबूत देश बनेगा। उन्होने कहा, आंध्रप्रदेश के कृष्णपट्टम में 2139 करोड़ रुपये और कर्नाटक के तुमकुरू में 1701 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इन औद्योगिक गलियारों का निर्माण किया जाएगा।
| Tweet |