यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर में टक्कर, 12 की मौत

Last Updated 16 Dec 2020 11:27:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।


संभल में रोडवेज बस-टैंकर में टक्कर, 12 की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों का निर्देश दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुद्धवार को सुबह लगभग पौने दस बजे अलीगढ़ की तरफ से आ रहे एक गैस के कैंटर ने ग्राम मानकपुर की मढ़ईयां के पास खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक किया कि तभी बहजोई की तरफ से अलीगढ़ जा रही रोड़वेज की बस सामने आ गई।

कोहरा अधिक होने के कारण बस और कैंटर के चालक कुछ देख समझ पाते कि उससे पहले ही कैंटर और बस आमने सामने से भिड़ गये।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस व कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मचने लगी और राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने राहत व बचाव करने के साथ ही पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर स्थिति इतनी भयावह थी कि कैंटर के चालक का शव क्षतिग्रस्त कैंटर में फंस गया और एक शव उछलकर नीचे गिर जाने के कारण कैंटर के पहिये के नीचे फंसा हुआ था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस आदि वाहनों से बहजोई सीएचसी पहुँचाना शुरू किया। बहजोई सीएचसी पहुँचे चार घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायलों का उपचार शुरू कर दिया।

कुछ घायलों को हालत गंभीर होने पर हायर सैंटर के लिए रैफर किया जा रहा है। मामूली घायलों को उपचार के बाद घर भेजा रहा है, इसके साथ ही कुछ शवों को घटनास्थल से सीधे पोस्टमार्टम हाऊस के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा घटना स्थल पर पहुँच गये हैं।

 

आईएएनएस/वार्ता
संभल (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment