ट्रेन की सुरक्षा निगरानी होगी ऑनलाइन
देश की पहली सुरक्षा निगरानी में चलने वाली ट्रेन ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ की सुरक्षा और पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है।
काशी महाकाल एक्सप्रेस |
ट्रेन की सुरक्षा निगरानी ऑनलाइन की जाएगी। ट्रेन के प्रत्येक कोच में छह-छह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन कैमरों में कैद की तस्वीरें आईआरसीटीसी के अधिकारी अपने डैशबोर्ड पर कभी भी देख सकते है।
आईआरसीटीसी की निदेशक रजनी हसीजा का कहना है कि यह देश की पहली ट्रेन है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा निगरानी होगी। इससे रेलयात्रियों के सामान और उनकी सुरक्षा में मदद हो सकेगी। उन्होंने बताया, ट्रेन में हाउसकीपिंग सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक यात्री के लिए बेडरोल की सुविधा है।
इसके अलावा यात्रा के दौरान यात्री 10 लाख रु पये का बीमा भी दिया जाएगा जिसका कोई भी प्रीमियम यात्री से नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया, टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट एवं आईआरसीटीसी एप रेल कनेक्ट पर उपलब्ध होगा।
ट्रेन का टिकट 120 दिन पहले शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म आरक्षण काउंटर बनाए जाएंगे।
| Tweet |