गणतंत्र दिवस समरोह के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

Last Updated 23 Jan 2020 04:59:36 AM IST

गणतंत्र दिवस परेड की वजह से बृहस्पतिवार (23 जनवरी) और रविवार 26 जनवरी को तिलक ब्रिज रेलवे पुल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।


गणतंत्र दिवस समारोह व 23 जनवरी को होने वाले फुल डेस रिहर्सल परेड के मद्देनजर राजपथ पर मुस्तैद जवान। फोटो : नवीन पांडेय

इस दौरान इस रूट से होकर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। परेड समाप्त होने के बाद फिर से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।
उत्तर रेलवे के  प्रवक्ता के अनुसार परेड की वजह से गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच इस दौरान चलने वाली ईएमयू ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

नई दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ईएमयू ट्रेन (64434)को बरास्ता शहादरा और साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली जं-नई दिल्ली-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नम्बर 64012 शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू को बारास्ता पटेल नगर, दिल्ली सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल होकर चलाया जाएगा।

ट्रेन नम्बर 12313 सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को, यदि आवश्यक हुआ तो, बरास्ता दिल्ली जं. होकर चलाया जाएगा। 64428 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को बरास्ता दिल्ली जं. होकर चलाया जाएगा। ट्रेन नम्बर 64901 कोसीकलां-गाजियाबाद ईएमयू को बरास्ता हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा। भुनेर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को पुरानी दिल्ली होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनों को परेड के दौरान रोक कर चलाया जाएगा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment