उप्र विधानमंडल का 36 घंटे का विशेष सत्र हुआ शुरू

Last Updated 03 Oct 2019 04:58:13 AM IST

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार से शुरू हुए विधानमंडल के विशेष सत्र में कहा कि जब सदन में सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पर चर्चा की घड़ी आई है, उस समय विपक्ष गैर-हाजिर है।


उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (file photo)

यह सदन की अवमानना के साथ गरीबों और बापू का अपमान है। ज्ञात हो कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विधानमंडल का विशेष सत्र बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया है और यह लगातार 36 घंटे तक चलेगा। यह पहला अवसर है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार इतने लंबे समय तक चलेगी।

विपक्ष के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कहा,‘गांधी जी ने जिन आदशरें और मूल्यों को सबके सामने रखा, आज कांग्रेस उसी का बहिष्कार कर रही है। हमारे विपक्ष के मित्रों ने विकास से मुंह मोड़ा है, इसीलिए जनता भी उनका साथ नहीं दे रही है। विपक्ष ने बापू का अपमान किया है।’

उन्होंने कहा, ‘हम विशेष सत्र में विकास पर मंथन कर रहे हैं तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने (विपक्ष) यह कहकर किनारा कर लिया कि सरकार केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए विशेष सत्र का आयोजन कर रही है। आज दो महापुरुषों की जयंती पर उनको नमन करता हूं। ’ योगी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित ‘विजन 2030’ के 16 लक्ष्य उत्तर प्रदेश में लागू होने हैं, इस पर हम समान रूप से कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। उनको अनुमान था कांग्रेस का आने वाला नेतृत्व कैसा होगा। गांधी जी के सपने को आज जनता ने पूरा कर दिया है। जनता ने कांग्रेस का विसर्जन कर दिया है।’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘शौचालयों ने स्वच्छता के साथ रोजगार को बढ़ाने में भी मदद की है और उत्तर प्रदेश में विकास ही हमारा लक्ष्य है।’ उन्होंने कहा,‘इंसेफेलाइटिस को दूर करने के लिए हमारी सरकार ने कारगर योजना बनाई है।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment