उत्तर प्रदेश में अवैध विदेशी नागरिकों को ढूंढ़ेगी पुलिस

Last Updated 02 Oct 2019 06:24:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों सहित अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अभियान चलाने का निर्देश दिया है।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह (file photo)

डीजीपी कार्यालय से यह पत्र मीडिया को मंगलवार को जारी किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘गत वर्षो में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बांग्लादेशी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने और कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के भूमिगत होने की बात सामने आई है। वर्तमान परिदृश्य में उत्तर प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों तथा अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान करने और इस संबंध में विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।’’

कैसे कराई जाए पहचान : पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक जनपद के बाहरी छोर पर स्थित रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सड़कों के किनारे और उसके आसपास नई बस्तियों आदि स्थानों का चिह्नांकन तत्काल कराया जाए, जहां इस तरह के बांग्लादेशी एवं अन्य विदेशी नागरिक शरण लेते हैं। इस अभियान में पूर्ण सर्तकता एवं वीडियोग्राफी के साथ नियमानुसार सत्यापन अभियान चलाए जाए। पत्र में उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई अपना पता राज्य के अन्य जिलों में बताए, तो समयबद्ध तरीके से संबंधित राज्य के जनपद से उनका सत्यापन करा लिया जाए।

इसमें कहा गया है कि इस बात की भी जांच कराई जाए कि इन बांग्लादेशी नागरिकों अथवा अन्य विदेशी नागरिकों द्वारा अपने प्रवास को कानूनी बनाने के लिए कौन-कौन से अभिलेख/सुविधाएं प्राप्त कर ली गई हैं। इनमें राशन कार्ड, मतदान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट तथा आधार कार्ड आदि हो सकते हैं। डीजीपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि उपरोक्त फर्जी अभिलेखों तथा सुविधाओं के बारे में जांच पूरी होने पर उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन बिचौलियों तथा विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों की भी पहचान की जाए, जिन्होंने ये सुविधाएं उपलब्ध कराने में बांग्लादेशी/विदेशी नागरिकों की सहायता की। इन लोगों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाए।

पत्र में कहा गया है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य विदेशी नागरिकों की उंगलियों के निशान लेकर उन्हें राज्य के ‘¨फगर ¨पट्र ब्यूरो’ भेजा जाए, जहां इनके बारे में जनपदवार ‘कम्प्यूटराइज्ड डेटा बेस’ अलग से रखा जाए। इसमें कहा गया है कि निर्माण कंपनियों आदि से कहा जाए कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी मजदूरों का पहचान पत्र अपने पास रखें तथा उनका नियमानुसार पुलिस से सत्यापन भी कराएं। डीजीपी ने कहा कि अवैध नागरिकों की पहचान और उनके सूचीबद्ध हो जाने के बाद उनको वापस भेजने के लिए प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में शासन के गृह (वीजा) विभाग को भेजा जाए।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment