तेजस का पहला सफर यात्रियों के लिये होगा शानदार
आगामी चार अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक के तेजस एक्सप्रेस के पहले सफर का उद्घाटन यात्रियों के लिये शानदार होने जा रहा है।
![]() तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो) |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से इस ट्रेन को दिल्ली के लिये रवाना करेंगे।
एयरलाइन की पहली उड़ान की तर्ज पर आईआरसीटीसी तेजस स्पेशल में पहला सफर करने वाले यात्रियों को भी उपहार देगा। यात्रियों को आईआरसीटीसी लजीज व्यंजन भी खिलाएगा। इसके लिए यात्रियों से खानपान शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने की सूचना मिलते ही रेलवे हरकत में आ गया। रेलवे ने कार्यक्रम स्थल को संवारने का काम भी शुरू कर दिया।
चार अक्टूबर को आईआरसीटीसी तेजस स्पेशल लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन में चार फरवरी की सीट की बुकिंग कराने पर आईआरसीटीसी उनसे खानपान का शुल्क नहीं ले रहा है।
| Tweet![]() |