सीने में दर्द की शिकायत के बाद चिन्मयानंद लखनऊ के PGI में भर्ती
कानून की छात्रा के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वामी चिन्मयानंद को आज शाहजहांपुर जेल से राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया।
![]() पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (फाइल फोटो) |
वहीं उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की विशेष पीठ को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश कर दी।
शाहजहांपुर में जेल में बंद स्वामी चिन्यमानंद का शुगर लेबल बढ़ा हुआ है और उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
उन्हें एसजीपीजीआई के कार्डियोलाजी विभाग के इंटेसिव केयर यूनिट में रखा गया है। डॉक्टर पी के गोयल ने कहा कि चिन्मयानंद के स्वास्थ्य का बुलेटिन जल्द ही जारी किया जायेगा।
एसआईटी के प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने आज ही उच्च नयायालय में प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है। प्रगति रिपोर्ट में पेन ड्राइव और अन्य सबूत पेश किये गये हैं।
| Tweet![]() |