पांच सगे भाइयों ने की युवती से छेड़छाड़, पीड़ित की बहन ने की खुदकुशी

Last Updated 22 Jun 2014 05:37:56 PM IST

इटावा में बड़ी बहन के साथ हुए छेड़छाड़ और पुलिस कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित युवती की छोटी बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली.


आत्महत्या (फाइल)

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के लवेडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से क्षुब्ध युवती की 15 साल की छोटी बहन ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली. इसके बाद शनिवार की रात इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
     
भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार यादव ने रविवार को बताया कि लवेडी थानाक्षेत्र में 11 जून को खेत में काम कर रही 20 साल की एक युवती के साथ पांच भाइयों सहित छह लोगों ने छेड़छाड़ की थी.
     
छेड़छाड़ की शिकार युवती के परिजनों का आरोप है कि उसके पिता ने जब इस मामले में पुलिस थाने को शिकायत की  तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय परिवार पर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा था और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी उनकी गुहार नहीं सुनी.
     
यादव ने बताया कि छेड़छाड़ की शिकार युवती की छोटी बहन और दसवीं कक्षा की छात्रा ने शुक्र वार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
     
उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आत्महत्या करने वाली लड़की की बड़ी बहन के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में छह लोगों-- चरनसिंह, सत्यप्रकाश, परशुराम, लालता, नेहाल और हरिसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से पहले पांच सगे भाई हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment