मेरे पिता ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में निभाई थी बड़ी भूमिका, समझती हूं सैनिकों का दर्द : दीया कुमारी

Last Updated 27 Jul 2024 06:47:21 AM IST

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को राजस्थान के दौसा पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का भव्य स्वागत हुआ।


राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ध्वजारोहण भी किया।

पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि वह सबसे पहले एक सैनिक की बेटी हैं।

उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी ब्रिगेडियर भवानी सिंह ने वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनको वीर चक्र भी मिला था, इसलिए मैं फौजियों की पीड़ा समझ सकती हूं।"

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैं जानती हूं कि हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में सब कुछ छोड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिक हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो भी सैनिकों की मांगें हैं उनको पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार करेगी।"

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर त्योहार मनाने अलग-अलग बॉर्डर क्षेत्रों में जाते हैं। लद्दाख, जैसलमेर सहित अलग-अलग जगहों पर त्योहार मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी सैनिकों की मांग होगी, उसके लिए सरकार से बात की जाएगी और जो वाजिब मांगे हैं उन पर अधिकारियों से बात करके पूरी की जाएंगी।

आईएएनएस
दौसा (राजस्थान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment