Rajasthan New CM: कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का नाम भी रेस में शामिल

Last Updated 12 Dec 2023 03:16:43 PM IST

राजस्थान को आज शाम तक नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी और वहां निर्वाचित सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।


इस बीच, राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े जयपुर पहुंच गए हैं।

राजनाथ सिंह नए मुख्यमंत्री का नाम लेकर आए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका जयपुर पहुंचने पर स्वागत किया।

फिलहाल राजनाथ समेत बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता होटल पहुंच चुके हैं और बैठक से पहले राजनाथ सिंह सभी नेताओं से चर्चा करेंगे।

इस बीच दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके बंगले पर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। वे दोपहर 3 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कार्यालय के जिस मंच पर विधायक दल की बैठक होगी, वहां लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा नहीं है।

पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के भी पोस्टर हैं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment