राजस्थान: लाडनूं गैंगरेप-हत्याकांड को लेकर BJP ने गहलोत को घेरा, पूछे कई सवाल

Last Updated 21 Nov 2023 10:26:37 AM IST

राजस्थान के लाडनूं कस्बे में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या किए जाने के मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।


भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (फाइल फोटो)

राजस्थान के लाडनूं कस्बे में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या किए जाने के मामले में भाजपा ने एक बार फिर से राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कई सवाल पूछे है।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने लाडनूं गैंगरेप की खबर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता थे। गाड़ी पर लाडनूं के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के पोस्टर लगे थे लेकिन हर बार की तरह अशोक गहलोत कहेंगे कि ये सब झूठ है। "

 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment