उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की होगी : पायलट ने बहुगुणा के बयान पर कहा

Last Updated 11 Jun 2021 03:57:07 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘हो सकता है कि उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बात की हो क्योंकि उनकी मुझसे कोई बात नहीं हुई।’


गौरतलब है कि भाजपा नेता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट से भाजपा में शामिल होने की बात की थी।

इस बारे में पायलट से पूछने पर उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, ‘‘रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमने सचिन से बात की है, हो सकता है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि पायलट द्वारा एक साक्षात्कार में अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी फिर बढ़ गई है। भाजपा नेता बहुगुणा ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी 'सचिन से बात हुई है।'

पायलट पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढ़े दाम के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के तहत यहां सांगानेर में एक पेट्रोल पंप के सामने आयोजित धरने में शामिल हो रहे थे।

गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट की नाराजगी की खबरों के बीच उनके समर्थक विधायकों ने उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान में देरी पर नाराजगी जताई है। पायलट के करीबी करीब आधा दर्जन विधायकों ने बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स स्थित उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की।

इससे पहले पायलट अपने पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने भंडाणा, दौसा पहुंचे और उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण तत्परता और समर्पण के साथ देशसेवा के लिए उनका दृढ़संकल्प व कर्मभूमि से जुड़ाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।’’

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सचिन के पिता की पुण्यतिथि पर भंडाना में उनके स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस बीच पायलट के एक और करीबी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की। गुढ़ा मालानी से विधायक चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा पिछले महीने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था।

पायलट से मिलने के बाद चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनते हुए इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुझसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर सकते हैं। लेकिन इस बारे में फैसला मुझे करना है।’’

चौधरी ने 18 मई को अपना इस्तीफा ईमेल किया था और उसके बाद पहली बार जयपुर में थे। पायलट के करीबी करीब आधा दर्जन विधायकों ने बृहस्पतिवार को यहां उनके निवास पर उनसे मुलाकात भी की।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment