राजस्थान में आज से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, सीएम गहलोत ने फिर लगाई पीएम मोदी से फ्री वैक्सीन की गुहार

Last Updated 01 May 2021 12:51:36 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अमरीका की तर्ज पर भारत में भी वैश्विक महामारी कोरोना का नि:शुल्क टीकाकरण करने की घोषणा करने का निवेदन किया हैं।


गहलोत ने फिर लगाई पीएम मोदी से फ्री वैक्सीन की गुहार (file photo)

गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह निवेदन किया।

उन्होंने कहा कि अमरीका जैसे पूंजीपति देश ने भी अमीरों सहित सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है जिससे टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित हो जाती है।

उन्होंने कहा “मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि भारत में भी कोरोना के निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा करें जिससे सभी को टीका लग सके।” उन्होंने कहा कि आज से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो रहा है।

वह पुन: प्रधानमंत्री से निवेदन करते है कि इस आयुवर्ग समेत सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा करें जिससे जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक बीसीजी, पोलियो (आईपीवी और ओपीवी), हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, डीपीटी, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत बारह टीके निशुल्क लगाए जाते हैं।

इसी का परिणाम है कि अधिकाधिक बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं।

 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment