राजस्थान उपचुनाव 2021 : भाजपा ने लादूराम पितलिया को नामांकन वापस लेने के लिये मजबूर किया- डोटासरा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिये भाजपा ने लादूलाल पितलिया को नामांकन वापस लेने के लिये मजबूर करने में सारी सीमाएं लांघ दी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा (file photo) |
डोटासरा ने कहा, ‘‘यह नैतिकता की हदें पार करने वाला काम है और इनको (भाजपा) इससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।’
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र, ओर चेहरा देश के सामने धीरे धीरे आ रहा है और एक नहीं अनेको आयेंगे। उन्होंने कहा कि कि यदि यह ओडियो सही है तो इससे बडा दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय कोई बयान हो नहीं सकता।
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के (बागी) लादूराम पितलिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। पितलिया पर पर्चा वापस लेने मकसद से दबाव बनाने के लिये भाजपा विधायक और पार्टी के सचेतक जोगेर गर्ग और विहिप नेता जगदीश झवर के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ऑडियो के वायरल होने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि इससे ज्यादा गिरावट ना राजनीति कभी आयी ना कभी आने की गुंजाइश है।
संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि ‘ऑडियो क्लिप में पितलिया के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, मेरा मानना है कि यदि यह सही है तो इससे बडा दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय कोई बयान हो नहीं सकता। इससे ज्यादा गिरावट ना राजनीति में कभी आयी ना कभी आने की गुंजाइश है। आगे आने वाले समय में देश में और राज्यों में मोदी के रहते लोकतांत्रिक चुनाव होंगे कि नहीं इस पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को हारने का अधिक डर है इसलिये पार्टी ने पितलिया को धमकाया और उनपर नामांकन वापस लेने के लिये दबाव बनाया।
उल्लेखनीय है कि राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों सहाड़ा (भीलवाडा), सूजानगढ (चूरू), और राजसमंद में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिये कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान है।
भाजपा के बागी नेता लादूराम पितलिया ने सहाडा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
| Tweet |