राजस्थान : कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए
कांग्रेस ने राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को कर दी।
![]() |
पार्टी ने सहाड़ा सीट पर गायत्री देवी, सुजानगढ़ सीट पर मनोज कुमार मेघवाल व राजसमंद सीट पर तनसुख बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार को नई दिल्ली में इसकी घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने तीनों प्रत्याशियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी हैं और उनकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के विकास कार्य, लोगों से किये गये वादों पर अब तक किया गया काम तथा वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा में बेहतरीन काम के कारण इन तीनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है।
भारतीय जनता पार्टी ने सहाड़ा में रतनलाल जाट, सुजानगढ़ में खेमाराम मेघवाल व राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
| Tweet![]() |