राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरु

Last Updated 10 Feb 2021 01:18:29 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से आज यहां विधानसभा बजट सत्र शुरु हुआ।


मिश्र ने पहली बार विधानसभा में अभिभाषण से पहले संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्त्तव्यों को पढ़ा और सभी विधानसभा सदस्यों ने इसका वाचन किया। विधायकों को संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्त्तव्यों के पालन की शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना शुरु किया। उन्होंने करीब पचास मिनट तक अभिभाषण पढा।

मिश्र ने अभिभाषण में राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना में राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा सरकारी योजनाओं सहित कई उपलब्धियों को गिनाया।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक बलवान पूनियां ने किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा किया। उन्होंने केन्द्र के नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए वेल में पहुंच गये। बाद में मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, संसदीय कार्य मंी शांति धारीवाल ने उन्हें समझाया। इसके बाद पूनियां अपनी सीट पर आ गये।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment