12 फरवरी को राजस्थान जाएंगे राहुल गांधी, कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में हो सकते हैं शामिल

Last Updated 08 Feb 2021 02:07:49 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर होंगे और इस दौरान वो हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कई किसान सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।


राहुल गांधी (file photo)

12 फरवरी को वह सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा शहर में किसानों को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में किसानों को संबोधित करेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह दोतासरा ने रविवार को राहुल गांधी द्वारा संबोधित की जाने वाली किसान सभा की व्यवस्था बनाने के लिए हनुमानगढ़ का दौरा किया।

डोटासरा के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ और राजकुमार चौहान भी थे। उन्होंने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों के प्रति अपनी पार्टी के समर्थन के लिए कई राज्यों की यात्रा की है और उनकी मांग पूरी होने तक उनका समर्थन करते रहेंगे।

किसान तीन विवादास्पद केंद्रीय कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं और 26 नवंबर, 2020 से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment