पंचायत चुनाव: सीएम गहलोत बोले- फीडबैक लेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का देंगे करारा जवाब

Last Updated 10 Dec 2020 11:58:29 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव नतीजों को आशा के अनुकूल नहीं बताते हुए कहा है कि आने वाले समय में नये सिरे से फीडबैक लेकर जनता तक अपने सुशासन को पहुंचाकर विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया जायेगा।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (File photo)

गहलोत ने इन चुनावों में सत्तारुढ़ कांग्रेस के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कम सीटें जीतने पर अपनी प्रतिक्रया में श्री गहलोत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजे हमारी आशा के अनुकूल नहीं रहे हैं।

पिछले नौ महीने में हमारी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिये मेहनत कर रही है और हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन और आजीविका बचाना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छे से प्रचार नहीं कर सके, वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम नये सिरे से फीडबैक लेकर जनता तक अपने सुशासन को पहुंचायेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन लोगों ने इस चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत किया। उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि जनसेवा में सफल होंगे।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment