video: किसने मारा राजस्थान के अजमेर में 11 राष्ट्रीय पक्षी मोर?

Last Updated 15 Mar 2014 02:33:56 PM IST

राजस्थान के अजमेर में आखिर इस बेजुबान कुनबे ने किसी का क्या बिगाडा था.


मोर की मौत

राजस्थान में अजमेर के अजयसर गांव में अजयपाल बाबा मंदिर के पास ग्यारह मोर, मोरनी के शवों को देखकर हर कोई दंग रह गया. दो मोर,नौ मोरनी के इस कुनबे को किसी ने बड़ी ही बेरहमी से जहरीला दाना देकर मौत के घाट उतार दिया.

मोरों के शवों को किसी भी जंगली जानवर छुआ नहीं. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर ही आ गये है. इलाके में ही 50 मीटर के दायरे में फैले इन मोरों के शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस घटना से हैरान परेशान, प्रशासन अधिकारियों ने मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है.ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. ऐसा नहीं है कि बेजुबान की पहली बार जान ली गई है बल्कि इन बेजुबान को कई बार बेवजह अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.

पिछले दिनों कई वन इलाकों में तीन पैंथरों की मौत के मौत के बाद अब एक साथ ग्यारह मोर की मौत की खबर सामने आयी है. इनकी मौत की खबर से वन विभाग पर सवाल खड़े कर दिये हैं. मोरों की मौत की खबर एक बच्चे ने गांववालों की दी.

राजस्थान के ही कई अन्य इलाकों में मोर मारे गये है. ये हालत तब है जब फोरेस्ट एक्ट के कानून के तहत पक्षी के मौत करने के जुर्म में सात साल की कैद हो सकती है. इसके साथ ही पुलिस ने जांच शुरु कर दोशियो की तलाश जारी कर दी है.                 

राष्ट्रीय पक्षी का कुनबा खत्म- देखें वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment