पंजाब BJP नेता के घर में ब्लास्ट मामले में ISI और लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया सामने, 2 गिरफ्तार

Last Updated 08 Apr 2025 03:39:07 PM IST

पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने यहां मीडिया से कहा कि यह अपराध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया गया था।

शुक्ला ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी जीशान अख्तर और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी ने साजिश रची थी।‘‘

उन्होंने कहा कि ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का संबंध होने की संभावना की भी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी एवं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ, उस समय वह अपने घर पर ही थे।

अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले चार-पांच महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन यह पहली ऐसी घटना है जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment