साउदी से अहमदाबाद आई फ्लाइट में बम की धमकी वाला पत्र मिला, FIR दर्ज

Last Updated 11 Feb 2025 10:40:25 AM IST

सऊदी अरब के जेद्दा से यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे एक विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


प्राथमिकी के अनुसार, किसी व्यक्ति ने ‘टिशू पेपर’ पर ‘बम है’ लिखकर, उसे ‘इंडिगो’ के उस विमान में सीट के नीचे छोड़ दिया था, जो सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर 174 यात्रियों के साथ यहां पहुंचा था।

जोन-4 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कानन देसाई ने बताया, ‘‘विमान की गहन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यात्रियों के बयान दर्ज करने और फोरेंसिक नमूने एकत्र करने के बाद हवाई अड्डा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के ‘फिंगरप्रिंट’ और लिखावट का मिलान करने के लिए ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, विमान को यहां से लखनऊ जाना था, लेकिन बम की धमकी के कारण इसमें देरी हो गई और आखिर में इसका समय पुनर्निर्धारित किया गया।
 

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment