पुणे में शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज का अपहरण, परिवार ने दर्ज कराया मामला

Last Updated 11 Feb 2025 07:06:24 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे के एयरपोर्ट से अपहृत होने का मामला सामने आया है।


शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज का अपहरण

बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता का बेटा चार्टर्ड विमान से बैंकॉक जाने के लिए निकला था, लेकिन उनका अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में सिंहगढ़ पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। ऋषिराज को चार्टर्ड विमान में सवार होकर बैंकॉक जाना था। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने ऋषिराज का अपहरण कर लिया।

इस मामले का पता चलते ही परिवार ने अपहरण का आरोप लगाते हुए सिंहगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुणे पुलिस ने केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया।

पुणे के ज्वाइंट सीपी के मुताबिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का पुत्र ऋषिराज पुणे से लापता हो गया है। परिवार ने अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिली है कि ऋषिराज सावंत बैंकॉक गया है। अधिकारी एयरलाइन के संपर्क में हैं। अगर बैंकॉक जाने वाला चार्टर्ड विमान अभी भी भारतीय हवाई क्षेत्र में है, तो उसे भारतीय हवाई अड्डे पर उतारा जाएगा।

फिलहाल पुणे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ संपर्क भी किया गया है।

बता दें कि तानाजी सावंत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने अजीत पवार को लेकर विवादित बयान भी दिया था, जिसके चलते उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी।

आईएएनएस
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment