Bhandara Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत; नितिन गडकरी ने जताया दुख

Last Updated 24 Jan 2025 03:26:44 PM IST

महाराष्ट्र में भंडारा के जवाहर नगर में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। हादसे में आठ कर्मचारियों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोगों के घायल होने की खबर है।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट पर कहा, "भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है, जबकि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट में सात लोगों के घायल होने की सूचना थी।’’



एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण इकाई की छत गिर गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि घटनास्थल पर 13 से 14 कर्मी फंस गए हैं।

पुलिस एवं जिला अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ।

जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि छह लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई तथा अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया।

 

भाषा
भंडारा (महाराष्ट्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment