MS धोनी ने दोस्त कुणाल की खुशी को और बनाया खास, नई कार पर दिया ऑटोग्राफ; आनंद महिंद्रा हुए अभिभूत

Last Updated 23 Jan 2025 04:05:25 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फुर्सत पाते ही अपने दोस्तों के साथ अक्सर मस्ती करते दिख जाते हैं।


उनके दोस्त पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी नई महिंद्रा थार खरीदकर इसकी खुशी साझा करने धोनी के फार्म हाउस जा पहुंचे। धोनी ने उनकी नई कार की सीट पर ऑटोग्राफ देकर मौके को और खास बना दिया।  

कुणाल ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, तो यह वायरल हो गई।

धोनी के इस अनोखे अंदाज पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एक कार अक्सर वह 'कैनवास' होती है, जिस पर हम दुनिया घूमने और जीवन को खोजने की अपनी आकांक्षाएं चित्रित करते हैं और यह थार रॉक्स उस शख्स के हस्ताक्षर से सज गई, जो आर्ट ऑफ लिविंग में निपुण है।"

धोनी का फैंस और दोस्तों के साथ ऐसा जुड़ाव कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार अपने प्रशंसकों और करीबियों की गाड़ियों पर ऑटोग्राफ देकर चर्चा में आ चुके हैं। एक बार उन्होंने बीएमडब्ल्यू 740 आई सीरीज पर अपने फैन के कहने पर हस्ताक्षर किए थे। इतना ही नहीं, एक अन्य मौके पर उन्होंने एक बाइक पर ऑटोग्राफ देने से पहले उसे अपनी टी-शर्ट से साफ किया और फिर उस पर हस्ताक्षर किए थे।

महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार को कंट्री क्रिकेट क्लब की ओर से स्थानीय स्तर पर आयोजित टेनिस चैंपियनशिप के एग्जीबिशन मैच में भाग लिया था और अपने पार्टनर के साथ शानदार सर्विस और बैकहैंड का नजारा पेश किया था।

टेनिस चैंपियनशिप के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान धोनी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया था।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment