मुंबई पहुंची निर्मला सीतारमण, BJP विधायक दल की बैठक में लेंगी हिस्सा

Last Updated 04 Dec 2024 09:33:08 AM IST

महाराष्ट्र में बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक में हिस्सा लेने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंच चुकी हैं।


मुंबई पहुंची निर्मला सीतारमण

बताया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को मुंबई केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है।

वहीं, मुंबई में विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए निर्मला सीतारमण मुंबई पहुंच चुकी हैं, जहां एयरपोर्ट पर फूलों का गुलदस्ता लेकर पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

बुधवार को सीएम पद का ऐलान किए जाने के बाद पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा।

मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। सूत्र भी यही बता रहे हैं कि पूर्व सीएम एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी आईएएनएस से बात करते हुए ऐसे ही संकेत दिए।

उन्होंने कहा, “बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है। मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है। उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा अनुभव है। सभी विधायकों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे लगता है कि बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है।”

27 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने मीडिया के समक्ष आकर कहा था कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment