Operation Dachigam : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गगनगिर में हमले में संलिप्त लश्कर आतंकी हुआ ढेर
Operation Dachigam : जम्मू कश्मीर के गगनगिर में इस साल अक्टूबर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मंगलवार को यहां दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
कश्मीर : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गगनगिर में हमले में संलिप्त लश्कर आतंकी हुआ ढेर |
अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी भट गांदरबल के गगनगिर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए वांछित था।
हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे।
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है।
| Tweet |