Manipur : पांच जिलों में मंगलवार तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

Last Updated 25 Nov 2024 06:48:31 AM IST

मणिपुर सरकार ने घाटी के पांच जिलों में सोमवार और मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।


इससे पहले रविवार को सरकार ने इन जिलों में सोमवार से कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उसने अपने आदेश को बदल दिया।

शिक्षा निदेशक (स्कूल) एल. नंदकुमार सिंह और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव दरियाल जूली अनल ने अलग-अलग आदेशों में सोमवार और मंगलवार को सभी जिला और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों को सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

इससे पहले रविवार को, सिंह और अनल ने अलग-अलग आदेशों में सोमवार से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी, निजी, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए कहा था।

बढ़ती हिंसा और भीड़ के हमलों के कारण 16 नवंबर से घाटी के पांच जिलों में स्कूलों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाएं एक सप्ताह से अधिक समय तक बंद रहीं।

एक अधिकारी ने कहा, शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के परामर्श से 25 और 26 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य कक्षाएं बंद करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी के पांच जिलों इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में राज्य विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान 23 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि पांच जिलों में से किसी से भी कोई बड़ी हिंसक घटना की सूचना नहीं मिलने के कारण, पिछले कुछ दिनों के दौरान दिन में कई घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने और अन्य आवश्यक काम करने में सुविधा हो सके।

इस बीच, मणिपुर गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन सोमवार शाम तक बढ़ा दिया है।

गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि सात जिलों में से किसी से कोई घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

ये सात जिले इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर हैं।

आईएएनएस
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment