Constitution Day Padayatra : दिल्ली पुलिस का संविधान दिवस पदयात्रा के लिए परामर्श जारी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 25 नवम्बर को संविधान दिवस पदयात्रा के संबंध में एक परामर्श जारी किया है।
|
तिलक मार्ग समेत अन्य रास्तों के इलाकों से बचकर यात्रा करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने इंडिया गेट के निकट यातायात प्रतिबंधों के बारे में सूचित किया है।
परामर्श के अनुसार युवा मामलों का विभाग अपने स्वायत्त संगठन ‘मेरा युवा भारत’ के माध्यम से भारतीय संविधान में शामिल होने के 75 वर्ष होने के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी संविधान दिवस पदयात्रा का आयोजन कर रहा है।
पदयात्रा को युवा मामले एवं खेल मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा सुबह करीब आठ बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट सर्किल से शुरू होगी और सुबह 9:30 बजे उसी स्थान पर समाप्त होगी।
परामर्श में कहा गया कि पदयात्रा में करीब 10 हजार युवाओं, प्रतिभागियों के भाग लेने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि सी-हेक्सागन और एमएलएनपी के आसपास के क्षेत्र में सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सी-हेक्सागन और आसपास के अन्य क्षेत्रों में किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने तिलक मार्ग, अशोक रोड, शाहजहां रोड, सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग तथा जनपथ के आसपास के इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।
| Tweet |