Indian Coast Guard: आईसीजी ने दमन तट पर फंसे 5 मछुआरों को बचाया, उनकी नाव में पानी भर गया था

Last Updated 13 Nov 2024 04:25:02 PM IST

भारतीय तटरक्षक (ICG) ने अरब सागर में दमन तट के पास डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका से पांच लोगों को बचा लिया। बुधवार को यह जानकारी दी गई। मछुआरों की नौका में पानी भर गया था।


एजेंसी ने बताया कि बचाव अभियान मंगलवार शाम को चलाया गया।

आईसीजी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक नौका पर सवार पांच मछुआरों को निकाल कर हवाई मार्ग से दमन जिले के बोर्डी समुद्र तट पर सुरक्षित उतारा गया तथा उन्हें आवश्यक सहायता और प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

इस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दमन पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि मछली पकड़ने वाली नौका ‘आईएफ’ भक्ति साई में पानी भर गया है। इसके बाद, आईसीजी वायु स्टेशन दमन ने संकट में फंसे चालक दल के पांच सदस्यों को बचाने के लिए शाम 5:32 बजे हेलीकॉप्टर सीजी 801 को रवाना किया।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाम 5:45 बजे तक हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गया, चालक दल के तीन सदस्यों को सफलतापूर्वक निकाला गया और उन्हें बोर्डी समुद्र तट पर सुरक्षित उतारा गया, जहां आईसीजीएस दहानू टीम ने तत्काल सहायता और प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

इसके बाद हेलीकॉप्टर चालक दल के शेष दो सदस्यों को वापस लाने के लिए लौट आया, जिन्हें सुरक्षित रूप से भारतीय तटरक्षक वायु स्टेशन दमन ले जाया गया।
 

भाषा
दमन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment