Maharashtra Polls 2024: चुनाव से पहले पालघर में 3 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

Last Updated 09 Nov 2024 12:26:36 PM IST

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पालघर जिले में एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने बताया कि तटीय जिले के वाडा में शुक्रवार को यह नकदी बरामद की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस के सतर्कता और उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि जिले से एक वैन में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और जांच करने पर वाहन में से 3,70,50,000 रुपये की नकदी बरामद की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि वैन में सवार लोग नकदी ले जाने से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे।

किंद्रे के अनुसार, इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह नकदी नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ ले जाई जा रही थी।

उन्होंने कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच के लिए आयकर विभाग तथा निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वैन में मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

भाषा
पालघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment