Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुआ 65 फीसदी मतदान

Last Updated 06 Oct 2024 06:21:19 AM IST

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्‍म होने तक करीब 65.65 फीसदी मतदान हुआ हे। यह 2014 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले में थोड़ा कम है, 2014 में 68 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ था।


हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान कतार में लगे वोटर्स।

प्रदेश की 90 विधान सभा सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूदे हुए हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं।

मतदाताओं ने अपने मन की बात ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बंद कर दी है, जो 8 तारीख को जब खुलेगी तो प्रदेश की जनता की आवाज हर ओर गूंजती सुनाई देगी।

देर शाम को भारतीय चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान के आंकड़ों की मानें तो मेवात में सबसे ज्यादा 68.28 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम वोटिंग की सूचना पड़ोसी जिले गुरुग्राम में दर्ज होती दिख रही है, जहां सिर्फ 49.97 फीसदी वोट पड़े।

हालांकि इस बाबत शनिवार दोपहर को प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और सीईओ पंकज अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में बहुत से कामकाजी लोग या तो अलसुबह या शाम को वोट करने पहुंचते रहे हैं, ऐसा पहले भी देखने में आया है।

ऐसे में शाम तक जितने भी लोग वोट डालने के लिए लाइन में लग गए होंगे, उनके वोट पड़वाए जाएंगे। तो मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है।

वहीं आंकड़ों की मानें तो अंबाला की चार विधानसभाओं में कुल 63.35 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि भिवानी की चार विधानसभाओं में कुल मिलाकर 63.06 फीसदी वोट पड़े हैं।

चरखी दादरी की दो विधानसभाओं में कुल 58.10 फीसदी वोट, फरीदाबाद की छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51.90 फीसदी मतदान होने की सूचना है। वहीं हिसार की सात विधानसभाओं में कुल मिलाकर 64.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि झज्जर की चार विधानसभाओं में कुल 60.52 फीसदी मतदान हुआ।

इसी प्रकार, जींद की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 66.02 फीसदी मतदान, कैथल की चार विधानसभाओं में 62.53 फीसदी, करनाल के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 60.42 फीसदी मतदान की जानकारी मिल रही है।

इसी प्रकार कुरुक्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 65.55 प्रतिशत मत पड़े हैं, जबकि महेंद्रगढ़ की चार विधानसभाओं में कुल 65.76 फीसदी वोट डाले गए हैं।

समय डिजिटल डेस्क
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment