Jammu and Kashmir polls phase 2: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56% मतदान

Last Updated 26 Sep 2024 06:41:27 AM IST

Jammu and Kashmir polls phase 2: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को हुए 26 सीटों पर 56 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56% मतदान

अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ, जहां 79.95 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अन्य क्षेत्रों में कंगन (71.89 प्रतिशत), गुलाबगढ़ (73.49 प्रतिशत) और सुरनकोट (75.11 प्रतिशत) शामिल हैं।

चुनाव ने रचा इतिहास

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चनाव शांतिपूर्ण होने से एक नए बदलाव की लहर भी दिखाई दे रही है। उधर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘इतिहास रचा’ जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान हुआ करता था, वहां लोगों में उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों के बाहर लोग लंबी कतारों में खड़े हैं। यह राज्य में बदलाव का बहुत बड़ा संकेत है।

कुमार ने कहा कि इस चरण के मतदान का शत-प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज किया गया और कोई भी देख सकता है कि वोट डालने के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कतारों में खड़े हैं एवं अपनी बारी का धैर्य के साथ कैसे इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का पर्व है। उन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है जहां पहले मतदान नहीं हुआ।

समय डिजिटल डेस्क
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment