महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, नाना पटोले बोले...

Last Updated 16 Aug 2024 03:26:04 PM IST

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे।


कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (फाइल फोटो)

पटोले भाजपा के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि महायुति के सहयोगियों में काफी नाराजगी है। महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

पटोले ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में भाजपा और उसके सहयोगियों के कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे।’’

भंडारा से पूर्व सांसद पटले ने कहा कि भाजपा बदल गई है और ठेकेदारों और पूंजीपतियों की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का किसानों और मजदूर वर्ग से कोई जुड़ाव नहीं है।

पटले ने कहा, ‘‘भाजपा ने विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया है। मैं लोगों के लिए काम करने के खातिर कांग्रेस में शामिल हुआ।’’

लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी (एमवीए) ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की। ​​शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीट पर चुनाव लड़ा था, उसके बाद कांग्रेस ने 17 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा था।

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन 48 में से सिर्फ 17 सीट जीत सका, जबकि भाजपा की सीट की संख्या 2019 में 23 से घटकर नौ रह गई।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment