त्रिपुरा में छह और बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2024 05:58:31 PM IST

पड़ोसी देश बांग्लादेश से त्रिपुरा में अवैध घुसपैठ बेरोकटोक जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने छह और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।


त्रिपुरा में छह और बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने मंगलवार रात अगरतला रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी के रास्ते भारत के दूसरे राज्यों की यात्रा करने जा रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

28 से 50 वर्ष की आयु के इन बांग्लादेशी नागरिकों ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वे नौकरी की तलाश में भारत आए हैं।

एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के श्रीनगर इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया। घुसपैठिए नोआखली और चटगांव जिले के रहने वाले हैं।

अर्धसैनिक बल के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और सीमावर्ती क्षेत्र में सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर निगरानी बढ़ा दी गई है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के निर्देश के बाद बीएसएफ ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है और सभी क्षेत्रीय इकाइयां सीमावर्ती क्षेत्रों में दलालों के गठजोड़ को सक्रिय रूप से तोड़ रही हैं।

त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पटेल पीयूष पुरुषोत्तम दास ने कहा कि त्रिपुरा के साथ भारत-बांग्लादेश की 856 किलोमीटर लंबी सीमा के 95 प्रतिशत हिस्से पर पहले ही बाड़ लगा दी गई है, जबकि शेष 27.5 किलोमीटर क्षेत्र में बाड़ लगाने का काम चल रहा है।

पिछले ढाई महीनों में, जीआरपी, बीएसएफ और त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला रेलवे स्टेशन और त्रिपुरा के विभिन्न स्थानों से 125 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों और 32 रोहिंग्याओं को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने कहा कि सभी बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से त्रिपुरा में घुसे थे ताकि वे “नौकरी की तलाश में” भारत के अन्य राज्यों में जाने के लिए ट्रेन या बस पकड़ सकें।

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment